सोमवार को बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से भवनपुरा पंचायत के अंतर्गत दुर्गा मंदिर के प्रांगण में जरुरत मंद के बीच 60 कम्बल का वितरण किया गया. इस सेवा भाव कम्बल वितरण कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ साथ सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह का सहयोग रहा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां एवं संचालन क्लब सचिव लायन प्रवीन कुमार केजरीवाल तथा संयोजक लायन जयशंकर प्रसाद मंडल थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया विनीत कुमार सिंह एवं सम्मानित अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक वासुदेव प्रसाद यादव, राजेन्द्र ठाकुर थे.
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोडीनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन प्रोफेसर विजय कुमार, लायन सुरेन्द्र कुमार चौधरी, लायन अभय प्रकाश मुनका, लायन नरेश केडिया, लायन मनोज कुमार सर्राफ, दीपक चिरानियां एवं स्थानीय लोगों का सहयोग रहा.मुखिया विनीत कुमार सिंह क्लब द्वारा किए गए सेवा भाव कार्यक्रम की सहराना की एवं इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने की इच्छा जताई.
रसिद आलम नवगछिया