नारायणपुर नवगछिया: मंगलवार की शाम नारायणपुर बाजार में भवानीपुर निवासी युवक राम कुमार का मोटरसाइकिल राज ड्रेस के पास तीन बदमाशों ने छीनने का प्रयास किया। छीनने पर असफल रहने पर रामकुमार को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
रामकुमार ने बताया कि राज ड्रेस के पास मोटरसाइकिल खड़ा किया था। मोटरसाइकिल को पीछे घुमाने के लिए एक साइकिल को हटाया। इसी बात पर तीन लड़का वहां आ गया और बोला कि मेरे साइकिल को हटाने वाला कौन होता।
इस बात को लेकर कहां सुनी और मारपीट तक होने लगा। राम को मारपीट करके मोटरसाइकिल का चाबी ले लिया और रामकुमार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इसने इसकी जानकारी भवानीपुर पुलिस को दिया । पुलिस छानबीन में जुट गई है ।