बाबा बूढ़ा नाथ के प्रांगण में महाकुंभ से लोटने के बाद कन्या भोजन का आयोजन
शुभम कुमार भागलपुर:मंगलवॉर को सिया राम परिवार सेवा संस्थान के द्वारा बाबा बूढ़ा नाथ के प्रांगण में महाकुंभ से लोटने के बाद प्रयाग राज के अनुष्ठान परिपूर्ण के लिए महंत शिव नारायण गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में सिया राम परिवार सेवा संस्था के संस्थापक ऋषिकेश जी महाराज ,बालमिकी सिंह,राकेश कुमार ,मृत्युंजय कुमार,गौरव पांडे मुकुंद कुमार,विशाल कुमार,नीतीश केशरी और सिया राम परिवार सेवा संस्थान के सदस्य गण के द्वारा 319कन्या पूजन के साथ कन्या भोजन का आयोजन बाबा बूढ़ा नाथ के प्रांगण में समय 02/00बजे से प्रारंभ किया जाएगा आप सभी अपनी कन्याओं के साथ उपस्थित होकर अनुष्ठान को पूर्ण करें।