मधुबनी: हरलाखी प्रखण्ड के उमगांव स्थित पार्टी कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अंचल कमिटी की बैठक बलराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक कॉमरेड राम नरेश पांडेय ने कहा कि आगामी 26 दिसंबर को हमारी पार्टी शताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाएगी
इस दिन पार्टी के सभी साथी अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. साथ ही दो नवंबर को पटना में प्रस्तावित स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए हरलाखी अंचल से हजारों की संख्या में भाग लेने का अपील की
उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर तक पार्टी की नवीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. वार्ड स्तर पर पार्टी के नए सदस्यों को जोड़ने, पार्टी को मजबूती और धारदार बनाने पर बल दिया गया
बैठक में बिल्टू प्रसाद महतो, सुरेश ठाकुर, परमेश्वर पासवान, प्रदीप भंडारी, बिंदेश्वर साह, रामचंद्र दास, नारायण दास, उपेंद्र साह, भोला साह, भोगी मंडल, राजेश पांडेय उर्फ बालाजी, राकेश पांडेय, सूरजदेव महतो, अशोक झा, शिव शंकर सिंह, रामदेव मंडल राम ललित ठाकुर राकेश कुमार पाण्डेय, भोगी मंडल सहित सैकड़ों भाकपा के साथी मौजूद थे
Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani