ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

भागलपुर के विकासात्मक कार्यों से संबंधित कई बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने संवाददाताओं से की चर्चा

भागलपुर के विकासात्मक कार्यों से संबंधित कई बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने संवाददाताओं से की चर्चा

शुभम कुमार/भागलपुर:मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के आगमन व जन संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने को लेकर शहरवासियों का किया आभार प्रकट*):आज भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आहूत की गई.उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भागलपुर के विकासात्मक कार्यों से संबंधित कई बातों को साझा किया, सबसे पहले उन्होंने प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन व उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सफलता पूर्वक जन संवाद कार्यक्रम संपन्न होने को लेकर सभी शहर वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उसके बाद उन्होंने भागलपुर के विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा भागलपुरवाशियों की जो मांग थी वह मांग रिकॉर्ड समय में संपन्न हुआ यह बहुत बड़ी बात है, उसके बाद उन्होंने बोसी मैं बना रहे नगर निगम के तहत रेलवे (ROP) ,अंतराज्जिय बस अड्डा, नवगछिया में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत कैंसर अस्पताल, नाथनगर में गोरियारी नदी का सौंदर्यकरण, सुल्तानगंज के कुछ जगहों पर पर्यटन स्थल, गोराडीह में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र, भागलपुर सुल्तानगंज हवाई अड्डा ग्रीनफील्ड के साथ-साथ पुराना हवाई अड्डा से छोटे हवाई सेवा देने की बात कहते हुए उन्होंने सभी प्रखंडों में भवन निर्माण कार्य को लेकर कई अहम जानकारियां दी, साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग के तहत होने वाले कार्य, पथ निर्माण विभाग के तहत भागलपुर अमरपुर बांका रोड के चौड़ीकरण की भी बात कही, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से तीन से चार दिन बाद यह सौगात मिलना शहर वासियों के लिए बड़ी सौगात है।

उन्होंने कहा कि अपना क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है इस पर कई पत्र लिखे गए हैं, बाढ़ में प्रभावित लोगों के लिए उनके सहयोग के लिए भूमि प्रदान की गई है, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें सहयोग मिलेगा, उन्होंने सुल्तानगंज में बनने वाले हवाई अड्डा को लेकर कहा सर्वे का कार्य लगभग समाप्त होने पर है जल्द कार्य प्रारंभ होगा, वही संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने अंत में फिर से एक बार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के आगमन पर सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर आभार प्रकट किया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker