बिहपुर के झंडापुर से अगवा हुए व्यवसायी दीपक कुमार पोद्दार के आठ वर्षीय पुत्र दिव्यांश राज उर्फ गोलू की सकुशल बरामदगी तीन दिन पहले पुलिस ने की थी।
इसको लेकर औलियाबाद निवासी सह जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद ने नवगछिया एसपी पूरण झा से उनके कार्यालय में मिले और अंग वस्त्र से सम्मानित किया। पप्पू सिंह ने स्कूली छात्र गोलू की कुछ घंटे में बरामदगी होने पर एसपी समेत पूरी पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।
कहा कि एसपी के नेतृत्व में आमजन को पुलिसिंग दिखने लगी है। क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस नीति तथा पुलिस के त्वरित कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल पुलिस जिले में लगातार गिर रहा है। वहीं लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है।
बिहपुर से कृष्णा कुमार