नारायणपुर (नवगाछिया ): विद्यार्थी विज्ञान मंथन नए भारत के लिए भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है। विज्ञान भारती एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद की ओर से विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छठी से ग्यारहवीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाना है। यह परीक्षा जिला स्तर, प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है। जिला स्तर पर परिणाम घोषित किया गया है
जिसमें पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के दशम के छात्र निपुण कंबोज, अष्टम के अक्षत राज एवं नवम की छात्रा पीहू पाखी जिला स्तर पर अव्वल रही है जबकि कक्षा सप्तम की सोफ़िया नाज जिला स्तर पर द्वितीय स्थान पाने में सफल रही।
विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने इस उपलब्धि के लिए चयनित विद्यार्थियों एवं उनके मेंटर शिक्षकों को बधाई दी तथा बताया कि इस परीक्षा में अधिकांश प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में विज्ञान में रुचि जागृत कर के उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती है।