जदयू खेमे में राजनीति गतिविधि तेज जदयू के द्वारा 30 नवंबर को शहर के लाजपत पार्क में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जुटेंगे जदयू के के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता
भागलपुर विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जदयू खेमे में राजनीति गतिविधि तेज हो गई है. जदयू के द्वारा 30 नवंबर को शहर के लाजपत पार्क में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें जदयू के के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता और कई मंत्री शामिल होंगे…. जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लाजपत पार्क पहुंचने की अपील की है.
प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2025 में एनडीए गठबंधन 200 से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज करेगी.
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।