मधुबनी: हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहनी सशत्र सीमा वल पिपरौन कैम्प के जवानों ने गस्ती के दौरान तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है
मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 283/22 से लगभग 500 मीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में प्रतिबंधित लहसुन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
जंहा तस्कर एसएसबी के जवानों को देखकर दूर से ही साईकिल छोड़कर भागने लगे,जवानों द्वारा उनका पिछा किए जाने पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जबकि दूसरा नेपाल भाग ने में सफल हो गया।पकड़े गए
व्यक्ति की साइकिल पर रखे गए बोरा खोलकर दिखाने के लिए बोला गया तो उसमें से प्रतिबंधित लहसुन निकला,गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के उमंगाव निवासी राम विनय सहनी के रूप में हुई है
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैंप इंचार्ज ने बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित लहसुन एवं 02 साईकिल को अग्रिम कार्यवाई हेतु कस्टम के सपुर्द कर दिया गया है।
आपको बताते चलें कि नेपाल के रास्ते चीनी लहसुन का बड़े पैमाने पर भारतीय क्षेत्र में तस्करी होती है जिसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात जवान आए दिन तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हैं
Report By Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani