सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार को भुमिहिन 11 परिवारों को सरकार की योजना के तहत पांच-पांच डिस मिल जमीन दी गई। यह भूमि स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और अंचल पदाधिकारी रवि कुमार की उपस्थिति में प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “आज करहरिया पंचायत के 11 भुमिहिन गरीब परिवारों को पांच-पांच डिस जमीन दी गई है। यह कदम सरकार के गरीबी उन्मूलन के प्रयासों का एक हिस्सा है। हम चाहते हैं कि हर परिवार को अपने खुद के भूमि का अधिकार मिले, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकें।”
इस कार्यक्रम में जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सदानंद कुमार, युवा जदयू नेता विकास कुमार, राजेश तांती, जिला महासचिव अजय कुमार, जिला बीस सूत्री सदस्य सुधांशु शेखर, महेशी पंचायत अध्यक्ष नंद किशौर मंडल, और राजस्व कर्मचारी राकेश भारती सहित अन्य कर्मचारी गण शामिल हुए। विधायक ने कहा कि यह केवल शुरुआत है, और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से और परिवारों की मदद की जाएगी।
इस पहल से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा गया और उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की। समुदाय के सदस्य इस अवसर को लेकर आशान्वित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इससे उनके जीवन में सुधार आएगा।