पुलिस ने बरामद किया दो पिस्टल, तीन मैगजीन ,एक जिंदा कारतूस,पिस्टल में फंसा एक कारतूस, दो खोखा और एक मोबाईल.
अजीत पासवान से ही चली गोली से अजीत पासवान की हुई मौत .अजीत आसवन का दोस्त सोनू गिरफ्तार .मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने मामले का किया खुलासा.
पिस्टल मैगजीन कारतूस खोखा मोबाइल बरामद.
बताते चले कि बीते शनिवार की रात मधुबनी लॉजपा के जिला उपाध्यक्ष पप्पू पासवान के बेहद करीबी अजीत पासवान की गोली लगने से मौत हो गई थी . मृतक अजीत पासवान रहीका थाना क्षेत्र के मारर गांव निवासी भोगेंद्र पासवान का पुत्र था.
मृतक अजीत पासवान का दोस्त ही घायल अवस्था में लेकर आया था हॉस्पिटल .
शनिवार की रात्रि तकरीबन 8:45 पर दो युवक एक बाइक पर अजीत पासवान को लेकर मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचे जिसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जिसके बाद ड्यूटी में तैनात चिकित्सक विक्रम सिंह व अन्य नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर अजीत पासवान की चिकित्सा शुरू की लेकिन गंभीर रूप से घायल अजीत पासवान को उसके अन्य दोस्त और लोजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू पासवान के द्वारा शहर से सटे एक निजी अस्पताल ले जाया गया मगर अजीत पासवान ने रास्ते में ही दमतोड़ दिया.
घटना की सूचना मधुबनी एसपी को मिली .
घटना की सूचना मधुबनी के एसपी सुशील कुमार को मिली जिसके बाद सदर डीएसपी राजीव कुमार ,मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र राय ,रहीका थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ,राजनगर थाना अध्यक्ष सचिन कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए .
सदर डीएसपी राजीव कुमार और पुलिस अधिकारियों ने अजीत को गोली लगने के बाद सदर अस्पताल लाने वाले उसके दोस्त सोनू कुमार जो रहीका थाना क्षेत्र के सतलाखा गांव का निवासी जय प्रकाश साह का पुत्र है
उसे व अजीत पासवान के ममेरे भाई विकास पासवान से पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की तब सोनू ने बताया कि अजीत पासवान के पास पिस्टल था पिस्टल से खुद अजीत पासवान ने अपने हाथों खुद गोली चलाई .गोली कमर से ऊपर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और गंभीर रूप से घायल अजीत पासवान को अस्पताल लाया गया.फिर सदर अस्पताल से निजी अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
अजीत पासवान के घर में मछली चावल के पार्टी का था आयोजन.
अजीत पासवान के यहां सोनू मछली लेकर आया था जिसे अजीत पासवान की मां ने बनाया अजीत पासवान घर के बंद कमरे में सोनू और विकास पासवान के साथ मछली चावल खारहा था इस दौरान दो पिस्टल निकला एक पिस्तौल से खुद के ऊपर टेस्टिंग में गोली चलाई . गोली अजीत पासवान के कमर के ऊपर पेट के नीचे लगी और गंभीर रूप से अजीत पासवान घायल हो गया और सदर अस्पताल लाया गया जहां सदर अस्पताल से अन्य अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
बचपन में ही पिता भोगेंद्र पासवान ने मोड था अरिवार से मुख . मंजू देवी तब से अपने पांच बच्चों का लालन-पालन कर रही थी गांव में महंत मजदूरी कर लोगों के यहां मजदूरी कर बच्चों को पढ़ा लिखा रही थी.
झोपड़पट्टी में रहने वाला अजीत के पास कहां से आया दो पिस्टल 3 मैगजीन और गोलियां.
स्थानीय लोगों की माने तो अजीत पासवान पांच भाई बहन था अजीत पासवान पांच भाई-बहन था . दो बहन एक भाई की शादी हो चुकी है .
.लोजपा नेता पप्पू पासवान का बेहद करीबी था अजीत .
बड़ा होने पर अजीत पासवान पिछले दो माह से लोजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू पासवान के साथ काम कर रहा था और उसका बेहद करीबी था .बताते चले की 8 दिसंबर को तकरीबन 11 बजकर 45 बजे दिनदहाड़े लोजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू पासवान पर तथाकथित जानलेवा हमले हुए थे और गोलियां चली थी. पप्पू पासवान जमीन खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है.
मधुबनी पुलिस राजनगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में पप्पू पासवान पर हुए तथाकथित गोलीबारी की जांच में ही जुटी थी
कि शनिवार को गोली लगने से अजीत पासवान की मौत हो गई. चंद पैसे की खातिर लाजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू पासवान के साथ काम करने वाला अजीत पासवान के पास दो पिस्टल 3 मैगजीन जिंदा कारतूस कहां से आया.
मधुबनी एसपी सुशील कुमार की माने तो पिस्टल गोली मृतक अजीत पासवान लोजपा नेता पप्पू पासवान के यहां से लाया था.
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद साक्षी मृतक अजीत पासवान का दोस्त सोनू ने बताया कि अजीत के हाथों खुद से चली गोली से उसकी मौत हुई .
पुलिस अब अजीत पासवान के पास दो पिस्टल ,कारतूस और मैग्जीन कहां से आया इसका साक्ष्य ऊपर करने में लगी है मधुबनी पुलिस .
बीते 8 दिसंबर को पप्पू पासवान पर हुई थी , अपराधिक इतिहास पप्पू पासवान का है उस आर चोरी ,डकैती और लुट के मामले है जांच जारी है .तथ्य सामने आने के बाद कार्यबाई की जाएगी ।
Report by Kumar Gaurav, Madhubani