नाथनगर प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा दीवार को तोड़कर(सेंधमारी )कार्यपालक सहायक का लैपटॉप, चार्जर , जरूरी फाइल, एवं कार्यपालक अभियंता का दरवाजा तोड़ दिया गया ।
वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी माधुरी मेहता ने बताया कि हम लोग कल ड्यूटी कर करीब शाम 5:00 बजे कार्यालय में ताला बंद कर के हम लोग सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए ।
आज मंगलवार को सुबह ऑफिस खोलकर अपने कार्यालय गए तो देखें कि कार्यालय के पिछले हिस्से के दीवार को तोड़कर लैपटॉप ,लैपटॉप का चार्जर, जरूरी कागजात एवं सीसीटीवी के साथ भी अज्ञात चोरों ने छेड़छाड़ किया है ।
वही कार्यक्रम पदाधिकारी ने यह भी बताया कि इसके पहले भी करीब तीन से चार माह पहले मनरेगा ऑफिस के पिछला हिस्सा से चोरों ने दो पीस ट्रैंक,तीन बक्सा लेकर भाग गया था इसकी लिखित सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मधुसुदनपुर पुलिस को मौखिक सूचना दिए थे ।
वही तीन दिन पूर्व भी प्रखंड परिसर स्थित मध्य विद्यालय में भी चोरों ने खिड़की तोड़कर कमरे में लगे दो पंखा एवं दो एलईडी बल्ब चोरी कर ली गई थी ।इसकी भी सूचना प्रधानाचार्य खांतर रजक ने लिखित सूचना मधुसुदनपुर पुलिस को दिया गया है।
वही ग्रामीणों में प्रखंड परिसर के दो जगह पर चोरी के घटना से लोगों में दहशत बना हुआ है वही मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली ने बताया कि मनरेगा कार्यालय में चोरी की गई है
कार्यक्रम पदाधिकारी माधुरी मेहता ने लिखित शिकायत की है आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नाथनगर प्रखंड से विवेक कुमार की रिपोर्ट