महर्षि मेंही आश्रम मथुरापुर में दो दिवसीय पंचायत संतमत सत्संग का आयोजन
विवेक कुमारनाथनगर:परम संत बाबा देवी साहब परिनिर्माण दिवस के शुभ अवसर पर महर्षि मेंही आश्रम मथुरापुर में दो दिवसीय पंचायत संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग में महर्षि में आश्रम कुप्पाघाट से महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के मानस पुत्र गुरु सेवी स्वामी भागीरथ जी महाराज एवं ऋषिकेश से स्वामी गंगाधर बाबा एवं अन्य साधु महात्माओं का प्रदार्पण हुआ। संतों ने आशीर्वचन के करम में की बाबा देवी साहब बहुत ही विलक्षण पुरुष थे उन्होंने अपना कठोर साधना कर संतमत का प्रचार किया और उन्होंने संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज जैसे महापुरुष को कहा दुनिया वह वहम है ।अभ्यास करो और सभी इंद्रियों से छूटना ही मुक्ति है।कार्यक्रम के स्वागत स्वागतकर्ता बृजेश कुमार गौतम ,सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कबीर पासवान,भूषण कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सत्संग प्रेमी मौजूद थे।