भागलपुर: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से व्याख्यान सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग की हेड डॉ अनुराधा प्रसाद ने की।
मौके पर छात्राओं ने मानवाधिकार पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई।
साथ ही करीब एक दर्जन छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। भाषण और पोस्टर प्रेजेंटेशन में अव्वल आने वाली प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विभाग स्तर पर सम्मानित भी किया गया.राजनीति विज्ञान की हेड डॉ अनुराधा प्रसाद ने कहा कि मनुष्य की प्रकृति में ही मानव अधिकार निहित है। स्वतंत्रता, समानता, न्याय, शांति को स्थापित करने के उद्देश्य से मानवाधिकार अस्तित्व में आया।
उन्होंने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा पत्रों का विस्तार से जिक्र किया.वहीं राजनीति विजयन विभाग के एसिस्टेंट प्रोफेसर व टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने अपने व्याख्यान में कहा कि अधिकार हमारे सामाजिक जीवन की अनिवार्य आवश्यकताएं हैं। मानव के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास अधिकारों से ही संभव है।
सामाजिक न्याय की अवधारणा भी मानवाधिकार से जुड़ी हुई है। डॉ दिनकर ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परम्परा में एकता, अखंडता, सहिष्णुता, भाईचारा, मित्रता, अहिंसा, करुणा, स्वतंत्रता, समानता, गरिमा, सम्मान आदि का भाव समाहित है। भारत गांधी जी के सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, भगवान महावीर के जियो और जीने दो और गौतम बुद्ध के अहिंसा परमो धर्म: सहित वसुधैव कुटुंबकम् में विश्वास रखने और मानने वाला देश है। जबकि जैन विचारधारा एवं दर्शन संवेदनशीलता का परिचायक है।
सम्राट अशोक के युद्ध विरोधी नीति और जनकल्याणकारी सोच मानवाधिकार का हिमायती माना जा सकता है.उन्होंने मानवाधिकारों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के तहत मैग्नाकार्टा, गौरवशाली क्रांति, बंदी प्रत्यक्षीकरण अधिनियम, बिल ऑफ राइट्स, अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम, फ्रांस की राज्य क्रांति, रूस की क्रांति, मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा पत्र, भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों आदि का विस्तार से जिक्र किया.विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनीता सिन्हा ने मानवाधिकारों के मुद्दे और चुनौतियों पर प्रकाश डाला.
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.भाषण प्रतियोगिता में अनु कुमारी को प्रथम, आंशिक प्रिया को द्वितीय और शिवांगी पाठक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.जबकि पेंटिंग में कुमारी रूपम, प्रगति कुमारी, तनु आर्या, निधि, सलोनी, मुस्कान, मधुरिमा, श्रृष्टि रानी, सोनाली, आशिया प्रवीण और श्रृष्टि कुमारी ने भाग लिया।मंच संचालन पार्ट थी कि छात्रा आफरीन परवीन कर रही थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर