पश्चिम चंपारण: सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है। युद्धस्तर पर काम चल रहा है। अधिकारी नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन परिसर में कैम्प किये हुए है। यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से है।
हालांकि मुख्यमंत्री के आने की तारीख अभी तय नही हुई है।आने की संभावना पर तैयारी करायी जा रही है।जिससे पंचायत का कायाकल्प होता नजर आ रहा है। प्रभारी जिलाधिकारी,एसडीएम,डीपीआरओ,सड़क निर्माण,भवन निर्माण,बिजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग,मनरेगा,पंचायती राज विभाग,पीएचडी विभाग,शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों का दौरा आये दिन हो रहा है।
बाईपास एनएच से लेकर कार्यक्रम स्थल पंचायत सरकार भवन तक की सड़क का पुनर्निमाण किया गया है।पूरे क्षेत्र में नए ट्रांसफार्मर,पोल,तार,स्मार्ट मीटर और लाइट लगाया जा रहा है।सोलर लाइट लगाए गए हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई भी अधिकारी पक्की तारीख नही बता रहे हैं कि वे किस तारीख को आएंगे।पंचायत सरकार भवन,जीविका भवन,नल जल,आंगनबाड़ी केंद्र,कचरा प्रोसेसिंग यूनिट,विद्यालय,चाहरदीवारी सहित अन्य भवनों की रंगाई और मिट्टी भराई कर चकाचक किया जा रहा है। पोखर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।तैयारी में कोई कमी नही रह जाय इसको लेकर अधिकारी बराबर नजर रख रहे हैं।