
भागलपुर आई.पी.एल. के तर्ज पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर क्रिकेट लीग यानि बी सी एल सीजन 3 का शुभारंभ रविवार को सैंडिस कम्पाउण्ड स्टेडियम में हुआ, जिसमें तिलकामांझी फाइटर्स ने बूढ़ानाथ चैंपियंस को 85 रनों से पराजित किया।
मैच का उद्घाटन भागलपुर के समाजसेवी बिजय कुमार यादव एवं बूढ़ानाथ चैंपियंस के मालिक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर तिलका मांझी फाइटर्स के महेश प्रसाद, अंग सुपर किंग्स के मालिक रजनीश राहुल, बटेश्वर पलटन के मालिक राहुल सिंह, विक्रमशिला वॉरियर्स के मालिक सुजीत कुमार, त्रिलोकीनाथ टाइगर्स के मालिक रंजन कुमार आदि थे। टी-20 फॉर्मेट में खेले गए इस मैच का टाॅस बुढ़ानाथ चैंपियंस ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
तिलकामांझी फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनायी। बल्लेबाजी में अंजीत अनिल प्रसाद ने 30 गेंदों पर चार चौके व तीन छक्के की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 18 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। अनय सिंह ने 38 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 37 रन बनाए। गेंदबाजी में शुभम, गगन व आदित्य ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुढ़ानाथ चैंपियंस की टीम 89 रन बनाकर आॅल आउट हो गई।
बल्लेबाजी में सर्वाधिक वीरू सिंह ने 22 गेंदों पर एक चौक व दो छक्के की मदद से 26 रन बनाए। वहीं शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। गेंदबाजी में सचिन, गोविंदा, राहुल व मयंक ने क्रमशः दो-दो विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार तिलकामांझी फाइटर्स के अंजीत अनिल प्रसाद को दिया गया। सोमवार को सुबह 9 बजे से अंग सुपर किंग्स बनाम त्रिलोकीनाथ टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा, जबकि दोपहर 12 बजे से बुढ़ानाथ चैंपियंस बनाम विक्रमशिला वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाएगा।
मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के रजीव कुमार मिश्रा (बक्सस) व मनोहर कुमार (खगड़िया) ने निभाई। वहीं थर्ड अंपायर हिमांशु राज, स्कोरर शिवम कुमार, अंकित अमृत राज, कॉमेंटेटर के रूप मे मिलिंद गुंजन व पी एन शेखर थे। मौके पर महेश प्रसाद, स्नेहा, बीसीएल के ऑफिशियल डाॅ आनंद कुमार मिश्रा, प्रो मनोज कुमार, सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, प्रो अकील, डाॅ विश्वनाथ, जगदीश शर्मा, डाॅ अर्जुन, करूण सिंह, धर्मजय कुमार मौजूद थे.
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर