
भागलपुर मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सात से 11 दिसंबर के बीच जिले में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं। आठ से 10 दिसंबर दौरान जिले में एक- दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।
इस दौरान तीन से चार किमी/घंटा की गति से अगले दो दिन पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है। पूर्वानुमान अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करते समय सावधानी बरतें। खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित न करे।
कीटनाशक दवा एवं खाद का छिडकाव मौसम साफ रहने पर ही करें.इधर, शनिवार सुबह से ही पछिया हवा चल रही है.जिसके कारण जिले में मौसम ठीक नहीं है। हवा चलने की वजह से ठंड बढ़ी है. हवा की गति 5.1 किमी/घंटा चल रही है।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।