ताज़ान्यूज़राष्ट्रीय

रक्सौल में टैंक लॉरी से कुल 147.25 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद किया

रक्सौल में टैंक लॉरी से कुल 147.25 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद किया

 

 

पटना | सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के दिशा -निर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा हैI

इसी कड़ी में एक बड़ी करवाई सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत एकीकृत चेक पोस्ट (आई सी पी) रक्सौल के अधिकारियों ने आज बुधवार 11 सितंबर को की है। दो एल पी जी टैंक लॉरी से कुल 147.25 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद किया गया है, जिसे टैंक लॉरी सहित मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ को एन० डी० पी० एस० अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कीया गया । साथ ही दोनों चालक को हिरासत में ले लिया गयाI

 

जब्त किए गए गांजा एवं टैंक लॉरी का कुल अनुमानित मूल्य रूपये 2.3 करोड़ है I

ज्ञात हो विगत कुछ वर्षों में सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा गांजा की ये सबसे बड़ी जब्ती है l इतने बड़ी जब्ती के लिए आयुक्त ने एकीकृत चेक पोस्ट (आई सी पी) रक्सौल के अधिकारियों के कामयाबी को सराहा हैl

 

 

इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि एकीकृत चेक पोस्ट (आई सी पी) रक्सौल के अधिकारियों ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एकीकृत चेक पोस्ट रक्सौल में इंडिया गेट के नजदीक नेपाल से आ रही एल पी जी टैंक लॉरी संख्या NL 02L 3906 एवं NL 02L 3908 की तलाशी ली जिसमें दोनों टैंक लॉरी के चालक के केबिन में बने गुप्त तहखाने एवं सीट के नीचे से कुल 147.25 किलोग्राम गांजा बरामद किया l

 

 

 

जिसे टैंक लॉरी सहित मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एन० डी० पी० एस०) अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया एवं दोनों चालक को हिरासत में लेकर पुछ-ताछ की जा रही है I जब्त किए गए गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में करीब 1.5 करोड़ रूपये है एवं दोनों एल पी जी टैंक लॉरी का मूल्य लगभग 80 लाख रूपये हैI यह करवाई एकीकृत चेक पोस्ट (आई सी पी) रक्सौल के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में संतोष कुमार, अधीक्षक, जफ़र आलम अधीक्षक, आशीष रंजन, निरीक्षक मनीष तिवारी, निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीयों के द्वारा की गईl

 

 

फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त गांजा कहाँ से लाया एवं कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रही है।

विदित हो कि पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

आयुक्त ने यह भी बताया कि विगत दिनों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों खासकर गांजा के अनेकों तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए इसकी जब्तियाँ की गई है l इसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारीयों के प्रयासों की सराहना करते हुए और भी अधिक चौकन्ने रहने के लिए कहा है l साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूकता पे बल दिया l

 

 

इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सकेI।

 

 

इस सम्बन्ध में आयुक्त ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

 

Report by Atish Dipanker, Bhagalpur

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker