दिनेश कुशवाहा हत्या मामले में हत्यारोपी गिरफ्तार
मधुबनी,(बिहार):दो दिनों में दो युवकों कि अलग अलग जगहों पर निर्मम हत्या के बाद ख़ून से सना हुआ शव बरामद किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनो की गला रेत कर हत्या करने की बात सामने आ रहीं है। बगहा पुलिस जिला के धनहा तुनियहवा में मंगलवार की सुबह हुई दिनेश कुशवाहा की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल मृत युवक का दो वर्षों से हत्यारे कि बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी क्रम में लड़की के भाई मनीष शर्मा ने चिढ़ानें को लेकर दिनेश का मर्डर कर दिया। एसपी सुशांत सरोज ने बताया की दिनेश कुशवाहा एक हल्दी समारोह में शामिल होने गया था। जब वहां से निकला तो अकेला देख लड़की के भाई मनीष शर्मा अपने हाथ में पहने कड़ा की धार से उसका गला रेत दिया जिससे उसकी मौत हो गई।जैसे ही इसकी सूचना धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती को मिली उन्होंने कांड का जांच शुरू किया और हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम समेत एसडीपीओ पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किये लिहाजा उदभेदन में तत्काल पुलिस को सफलता मिली है।वहीं सोमवार को धनहा के दहवा गोदाम के समीप राजेंद्र चौधरी का शव मिला था जबकि मंगलवार को धनहा के तुनियहवा में दिनेश कुशवाहा का शव बरामद किया गया है जिसके बाद यूपी बिहार सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र में सीरियल मर्डर से सनसनी फ़ैली गईं है । दहवा के राजेंद्र चौधरी कि हत्या आपसी विवाद में कि गईं थीं जिसमें नामज़द आरोपी पर केस दर्ज़ क़र पुलिस कार्रवाई में जुटी है। इधर घटना कि सूचना के बाद मौके पर SDPO कुमार देवेंद्र पहुँचे थे बाद में अब ख़ुद SP सुशांत सरोज़ अनुसन्धान में जुटे हैं। वहीं घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी है।ताकि दोषी को सज़ा दिलाई जा सकें। इधर इलाके के लोगों में दो दिनों के भीतर इन दो दो हत्याओं कि वारदात के बाद दहशत का माहौल है यहीं वज़ह है कि लोग सुशासन पर सवाल खड़े क़र रहें हैं औऱ विपक्ष भी बिहार में बढ़ते अपराध पर हमलावर है ।