रामनवमी को लेकर डीएम-एसपी इलाके में किया फ्लैग मार्च
नालंदा,(बिहार):रामनवमी और चैत्र नवरात्रि को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए बुधवार को नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा द्वारा लहेरी थाना परिसर से भारी संख्या में पुलिस वालों के साथ फ्लैग मार्च निकाली गई । फ्लैग मार्च गगन दीवान, सोगरा कॉलेज मोड़, नदी मोड़, बाबा मणिराम अखाड़ा जाकर संपन्न हुआ।इस मौके पर डीएम ने कहा कि पूरे जिले में शोभायात्रा निकालने के लिए सात आयोजकों द्वारा लाइसेंस लिया गया था । देर शाम तक सभी लोगों ने शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालकर आपसी भाईचारा का संदेश दिया । दोनों पर्व को लेकर पुलिस पदाधिकारी को हमेशा चौकस रहने का निर्देश दिया गया है । पुलिस वलों के साथ-सा ड्रोन के माध्यम से भी इलाके पर नजर बनाई जा रही है । अफवाह फैलाने वाले वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है । सोशल मीडिया पर किसी तरह के भ्रामक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । फ्लैग मार्च में नगर आयुक्त शेखर आनंद, एसडीओ अभिषेक पलासिया , डीएसपी नुरुल हक, नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, लहरी थानायक्ष रंजीत कुमार रजक व पुलिस के जवान शामिल थे ।