राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंदवा खंड ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव
चंदवा,(लातेहार):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंदवा खंड ने स्थानीय हाई स्कूल के खेल स्टेडियम के मैदान में शाखा लगाकर मकर संक्रांति उत्सव मनाया। मकर संक्रांति उत्सव में बौद्धिक कर्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नरेश प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान मकर संक्रांति के प्राचीन इतिहास का वर्णन किया वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राजेश चंद्र पाण्डेय ने सनातन संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज का दिन सनातन धर्म के लिए महपूर्ण दिन हैं आज भगवान सूर्य उतरायण हो गये हैं और आज से सभी मांगलिक कार्य शुरू किये जा सकते है. वही कार्यक्रम मे खंड कार्यवाह डा अनिल ने शाखा लगाया उसके बाद सभी ने चूड़ा, गुड़ और तिलकुट का आनंद लिया।कार्यक्रम में नरेंद्र अग्रवाल,गोविन्द अग्रवाल,जयेश वरु, रमण महतो, बबलू सोनी,अंकित कुमार,मोहिनीश कुमार, नमन वरु,राजन विश्वकर्मा, विष्णु साहू, संतोष साहू, राकेश सिंह, नवीन सिंह, नितीश तिवारी,सौरभ पाण्डेय,समेत बड़ी संख्या मे बाल व तरुण स्वयंसेवक शामिल थे।