ताज़ादुनियान्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीयशिक्षा

रूस- यूक्रेन की लड़ाई से आहत बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर बनायी शिव की प्रतिमा

महाशिवरात्रि: रूस- यूक्रेन की लड़ाई से आहत बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर बनायी शिव की प्रतिमा, वर्ल्ड पीस (World Peace) लिखकर दिया विश्व शांति का संदेश

महाशिवरात्री पर आस्था का सैलाब बना सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

शुभम कुमार/भागलपुर: महाशिवरात्री के अवसर पर बुधवार को भागलपुर के नाथनगर स्थित कर्णगढ़ पर विराजमान बाबा मनोकामना मंदिर परिसर में बिहार चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर भगवान शिव की 20 फिट ऊंची प्रतिमा बनायी है, और । रेत कलाकार मधुरेंद्र ने रूस और यूक्रेन की लड़ाई से आहत होकर लिखा है वर्ल्ड पीस (World Peace) और अपनी इस कलाकृति के माध्यम से विश्व शांति दिया संदेश दिया है। जिसे देखने के लिए आस्था का आस्था का सैलाब उमड़ पड़ी है। लोग अपने मोबाइल फोन में फोटो और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे जिससे देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई। मौके पर ने उपस्थित जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, दानवीर कर्ण वेलफेयर फाऊंडेशन के सचिव प्रमोद सिन्हा, समाजसेवी रतन मंडल, पूर्व प्राचार्य संजय यादव, बाबूलाल महलदा, पवन सिंह, वंदना झा, परमानंद, लखन खटीक, पप्पू यादव और पुरुषोत्तम समेत सैकड़ो शिवभक्तों व आम लोगों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई भी दी।*

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker