वीकेएस ने खुशियों के पैकेट से रोशन की गरीबों की दीपावली
चंदवा,(झारखंड):विवेकानंद किशोर संस्थान चंदवा की ओर से हर साल की तरह इस बार भी दीपावली गरीब परिवारों के बीच जाकर मनाई गई। इस दौरान गरीब बस्तियों में दीपक जलाए और उपहार वितरित किए, जिससे गरीबी की मार झेल रहे लोगों के चेहरों पर भी दीपावली की खुशी झलक उठी। दस वर्ष पूर्व इस कार्य की शुरूआत करने वाले टीम के सदस्य रंजीत गुप्ता उर्फ छोटे ने कहा कि महंगाई के दौर में गरीबों का बुरा हाल है, जिसके कारण बहुत से परिवार त्योहार भी नहीं मना पाते। इसको ध्यान में रखते हुए दीपावली पर वीकेएस के सदस्य बीते दस वर्षों से गेरवागढ़ा समेत आसपास की गरीबों की बस्तियों पर जाकर उनकी दीपावली रोशन करते हुए खुशियों के पैकेट बांटते हैं। संस्थान के सदस्य गुरूवार को जब इन स्थानों पर पहुंचे तो बहुत से परिवार के लोगों के पास दीपावली पर दीपक जलाने को नहीं थे। इस पर संस्थान की ओर से मिट्टी के दीपक, करंज का तेल और रूई की बत्ती दिया गया और बच्चों को कपड़े, मोमबत्ती, माचिस, मिठाई, आतिशबाजी के लिए रोशनी वाले पटाखे, कंबल आदि चीजों का वितरण किया, जिसे पाकर गरीब बच्चों के चेहरे खिल गए। इस दौरान कुछ गरीब बुजूर्गों के बीच पुराने कपड़ों का भी वितरण किया गया। गरीबों की थोड़ी सी मदद करने के बाद उनके चेहरे पर जो खुशी दिखाई दी, उसको देख संस्थान के सभी सदस्यों का मन भी प्रसन्न हुआ। मोहिनीश कुमार ने कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर गरीब लोगों की मदद की जाती है, आगे भी संस्थान के द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर संजय प्रसाद, भोला गुप्ता, मींकू शर्मा, विष्णु कुमार, जयेश वरू, राकेश सिंह, नितीश तिवारी, सौरभ कुमार, राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में संस्थान के सदस्य मौजूद थे।