नारायणपुर भवानीपुर पुलिस ने मोजमा गंगा सोती दियारा से शराब बनाने का उपकरण एवं अर्ध निर्मित शराब का भट्टी बरामद किया है। जिसमें दो जरकिन से करीब बीस लीटर देशी शराब बरामद। करीब 321 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को विनिष्ट किया गया ।
एक तसला, दो प्लास्टिक डब्बा स्टील गमला एक गैस सिलेंडर बरामद किया। भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक तर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।