शाहकुंड मुजंत गांव में रीना देवी पति जय राम राय के घर पवन राय, प्रिंस राय, मैं जबर्दस्ती करने का प्रयास करने लगे। जब रीना देवी विरोध किया तो रीना देवी को पिटाई कर दिया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड चल रहा है।
रीना देवी ने शाहकुंडथाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है।
शाहकुंड संवाददाता भरत पोद्दार