शाहकुंड थाना परिसर में जमीन विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन चार मामले का हुआ निष्पादन
भरत पोद्दार/शाहकुंड थाना परिसर में थाना अध्यक्ष जय नाथ शरण एवं अंचलाधिकारी डॉ हर्षा कोमल के संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। थाना क्षेत्र से दर्जनों फरियादी अपने जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर जनता दरबार पहुंचे। अंचलाधिकारी डॉ हर्षा कोमल ने सभी की जमीन संबंधी कागजाज की जांच पड़ताल किया और निदान भी किया क्या है। राजस्व कर्मचारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि आज नया पांच मामले आए हैं पहले से चला मामले कुल नौ मामलों में से चार मामले का आपसी समझौता कर निष्पादन किया गया और और पांच मामले का अगले शनिवार को बुलाया गया है। मौके पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।