भागलपुर जिले के अलीगंज महेशपुर राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर दिया अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में सही समय पर शिक्षक नहीं आते हैं और बच्चों को शिक्षक के द्वारा पढ़ाया भी नहीं जाता है
इतना ही नहीं जो शिक्षक स्कूल आते भी नहीं है उनका भी हाजिरी बना दिया जाता है अभिभावकों ने हेड मास्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेड मास्टर आते नहीं है और हेड मास्टर की पत्नी आकर हेडमास्टर की कुर्सी पर बैठ जाती है हेडमास्टर की पत्नी स्कूल में शिक्षक भी नहीं है
इसके बावजूद हर दिन हेड मास्टर की पत्नी स्कूल आती है स्कूल के कमरे में बेंच डेस्क हैं लेकिन बच्चे को दरी पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कराया जा रहा है इस पूरे मामले पर जब स्कूल सचिव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा स्कूल से संबंधित जो भी टेंडर का कागजात होता है
उस पर हमारा साइन करवा दिया जाता है सवालों के घेरे में हेड मास्टर के साथ स्कूल सचिव भी हैं क्योंकि जब टेंडर की प्रक्रिया आरंभ भी नहीं होती है तो सचिव के द्वारा किन तरह के पेपर पर हेड मास्टर के द्वारा साइन कराया जा रहा है।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर