ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

श्री चैती दुर्गा मंदिर में सेवा निरंतर जारी है,2500 भक्तों ने लिया श्री चैती दुर्गा मंदिर का प्रसाद, उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

श्री चैती दुर्गा मंदिर में सेवा निरंतर जारी है,2500 भक्तों ने लिया श्री चैती दुर्गा मंदिर का प्रसाद, उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

रांची:भुताहा तालाब के श्री चैती दुर्गा मंदिर में पिछले कोरोनाकाल के समय से शनिवार को भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।आज शनिवार को श्री चैती दुर्गा मंदिर,भुताहा तालाब में प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी भोग वितरण किया गया। 2500 से ज़्यदा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया और भुताहा तालाब में लंबी-लंबी कतारें लगी थीं।जिसमें महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे के द्वारा वितरण किया गया।मंदिर के पुजारी सुभाष चन्द्र मिश्रा के द्वारा भोग लगाया गया तथा मंदिर परिसर में जुटे भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया, इसमें खिचड़ी,अचार, चिप्स आदि का वितरण किया गया।इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे,मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह,महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),राहुल सिंह,विशाल कृष्णा, शेखर गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजू चौरसिया, महेंद्र वर्मा, जय कांत चौधरी, नमन भारतीय,राहुल रजक,संजय तिवारी, करण सिंह, मोहित रजक, आयुष रजक (पवन),आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक,अभिषेक रजक(बाबू),प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा आदि एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दीया।श्री चैती दुर्गा मंदिर, भुताहा तालाब के अध्यक्ष श्री शंकर दुबे जी ने कहा की मंगलवार 4 जून को संध्या 5 बजे से पियूष पाठक जी के द्वारा गंगा आरती किया जायेगा और साथ ही प्रसाद के रूप में हलवा एवं चना वितरण किया जायेगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker