समाजसेवी की पहल रंग लाई
पटना,(बिहार):सामाजिक समस्याओं को लेकर युवा समाजसेवी मनीष कुमार ने हमेशा से ही चाहे प्रशासनिक अधिकारी हों या राज्य सरकार ध्यान आकृष्ट करते हैं।ऐसा ही एक मामला पुनपुन बाजार का है जहां वर्षों से नल जल का पाइप फट जाने से प्रतिदिन लाखो लीटर जल बर्बाद हो रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी ने इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।लेकिन कुछ करने की जज्बा हो तो क्या नहीं हो सकता है।समाजसेवी मनीष कुमार का पहल रंग लाई और नतीजा हुआ कि एस डी एम अमित कुमार पटेल पुनपुन बाजार में नल जल का निरीक्षण किया एवं पी एच ई डी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि इस फटे हुए पाइप को दुरस्त किया जाए जिससे कि जल की बर्बादी नहीं हो।