
सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में भगवान महावीर जयंती कार्यक्रम का आयोजन
शुभम कुमार/भागलपुर:आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में भगवान महावीर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुमंत कुमार, कार्यक्रम प्रमुख दिवाकर पाण्डेय एवं भैया बहनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।भगवान महावीर जयंती के
अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें भगवान महावीर के जीवन और उनके सिद्धांतों पर चर्चा की गई। भैया बहनों ने भगवान महावीर के जीवन से प्रेरित होकर अपने विचार और अनुभव साझा किए।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुमंत कुमार ने भगवान महावीर के जीवन और उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।कार्यक्रम का समापन भगवान महावीर के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी भैया बहन और शिक्षक उपस्थित थे।