
सरहुल पर्व पर विवेकानंद किशोर संस्थान ने किया लोगों के बीच पेयजल का वितरण
चंदवा,(झारखंड):परंपरा के अनुसार विवेकानंद किशोर संस्थान चंदवा की ओर से एंबीसन कंप्यूटर सेंटर के समीप सरहुल पर्व को लेकर निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद लोगों के बीच बीच चना-गुड़ व ठंडे पेयजल की बोतलों का वितरण किया जिसमे जिले के वरिष्ठ पत्रकार
राजेश चंद्र पाण्डेय ने इस प्रचंड धुप मे आगतुको शीतल पेयजल की बोतल देकर उनका स्वागत किया और कहा प्रकृति का महान पर्व सरहुल हमें प्रकृति व समाज से जुड़ना सीखता हैं वही कार्यक्रम मे मोहिनीश कुमार, नितीश तिवारी, रमण महतो, नवीन सिंह,राकेश
सिंह,सृष्टि कुमारी, राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या मे युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.
नदी में सफाई की गई सज्जा का कार्य जारी
विवेकानंद किशोर संस्थान की ओर से चैती छठ पर व्रतियों के सेवार्थ किए जा रहे कार्यों के मद्देनजर पूरे नदी परिसर की सफाई श्रमदान से की गई। इसके बाद टेरेक्स की मदद से घाट बनाने का कार्य किया गया। यहां व्रतियों के सेवार्थ किए जा रहे कार्य अंतिम चरण में पहुंचते जा रहे हैं। चंदवा के अभिभावकों के मार्गदर्शन में चैती छठ पूजा के सेवार्थ कार्यों में संस्थान के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा भाव के साथ लगे हुए हैं।