
भागलपुर जिले के सराय वाजिद अली लेन में सोशल यूथ फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउन्डेशन के अध्यक्ष शाकिब नजीर जी ने की |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खानकाह ए शाहबाजिया के हुजूर सैयद अरहर आलम शाहबाजी साथ में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद तकी अहमद जावेद उपस्थित थे | सैयद अरहर आलम शाहबाजी जी और शाकिब नजीर जी के हाथों से सभी जरूरतमंद लोगो को कंबल दिया गया |
फाउंडेशन के अध्यक्ष शाकिब नजीर जी ने कहा की 20 कंबल सैयद अरहर आलम शाहबाजी जी के हाथों से दिया गया और पंद्रा कंबल फाउंडेशन के सदस्य ने जगह जगह जाकर जरूरतमंद लोगों को दिया और जरूरतमंद लोगो की मदद करना हमारा फर्ज है क्युकी गरीब, कमजोर ,निराश, उदास लोगों की मदद करना और उनको हिम्मत देना ही सच्चा धर्म ईश्वर की भक्ति है और हम फाउंडेशन के सभी सदस्य गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी देने का भी सोच रहे है |
इस मौके पर हुजूर सैयद अरहर आलम शाहबाजी , संतोष सिंह , तकी अहमद जावेद , शाकिब नजीर , अजहर , बशर , अदनान , अक्षय कुमार , फजल , अरमान , राजू , खुसरो राजा , धुर्व , आदि लोग उपस्थित थे.
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर