सीआरपीएफ, सिलीगुड़ी में “ई-कॉमर्स के फायदे व नुकसान” विषय पर व्याख्यान का आयोजन
सिल्लीगुड़ी:सिलीगुड़ी में ‘क्षेत्रीय कावा’ के तत्वाधान में दिनांक 20/07/23 को स्थानीय ‘मेंस क्लब’ में “ई-कॉमर्स के फायदे व नुकसान” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें व्याख्याता के रूप में श्री एच. साहा के द्वारा ई-कॉमर्स से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। श्री साह वर्तमान में इंस्पीरिया नॉलेज केंपस, माटीगड़ा में फैकल्टी एसोसिएट के रूप में कार्यरत हैं और मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन प्रौद्योगिकी के एक प्रवीण विशेषज्ञ हैं।
इस अवसर पर श्रीमती राधा, क्षेत्रीय काबा अध्यक्ष द्वारा श्री साहा को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया और बताया कि सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आज बहुत ही संभावनाएं हैं और इस व्याख्यान से हमारे ग्रुप केंद्र में निवास कर रहे बच्चे और महिलाएं इसकी जानकारी प्राप्त करके लाभान्वित होंगे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कावा के माध्यम से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे हमारा यह उद्देश्य होता है कि आज के युवा वर्ग इलेक्ट्रॉनिक और मल्टीमीडिया के क्षेत्र में हो रहे विकास में अपनी सहभागिता करें। निश्चय ही इस व्याख्यान से उपस्थित लोगों को काफी फायदा होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कैंप की महिलाएं बच्चे व कार्मिक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।