ताज़ान्यूज़बिज़नेस

सब्जी फल दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, नवरात्री पूजा करने वाले भक्तों को परेशानी

सब्जी फल दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, नवरात्री पूजा करने वाले भक्तों को परेशानी

साहिबगंज पटेल चौक से बादशाह चौक तक लगने वाले सब्जी फल मंडी को हटाकर गोराबाड़ी हटिया ले जाने को लेकर सब्जी फल दुकानदार बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे सब्जी लेने वाले, नवरात्री पूजन सामग्री, फल के लिए भक्तों को दिन भर परेशान रहना पड़ा। पूरे दिन फल लेने के लिए लोग पूरी तरह परेशान रहे। वही दुकानदार भुवनेश्वर दास, राजेश साह सहित अन्य ने कहा कि हमलोग लगभग 1500 दुकानदार जिसमे महिला पुरुष सब वर्षो से सब्जी दुकान लगाकर अपना गुजर बसर कर रहे है। शहरवासियों के लिए बंगाल, बिहार, रांची तक से परेशानी झेलकर सब्जी फल लेकर आते है। जिससे हमलोग का परिवार का भरण पोषण होता है। पूजा त्योहार का समय है, हमलोग को उजाड़कर पूजा त्योहार खराब कर दिया। कैसे हमलोग का घर में चूल्हा जलेगा, कैसे हमलोग पूजा त्योहार मनाए। गोराबाड़ी हाट परिसर के दुकानदार हमलोग को गुरुवार ओर रविवार को हटा देगा तो हमलोग कहा जाएगा। किस्से झगड़ा करेगे। हाट परिसर साइड इलाका में है, बहु बेटी सब्जी लेने नही जाएगी। हटिया परिसर में हमेशा चोरी, झगड़ा होते रहता है। रेलवे फाटक बंद रहता है। हमलोग का बाजार सुबह छह बजे से दस बजे दिन तक है उसके बाद रोड पूरा खाली हो जाता है। हमलोग का जिला प्रशासन से हाथ जोड़कर प्रार्थना है हमलोग को सड़क किनारे बैठकर दुकान प्रतिदिन दुकान लगाने दिया जाए। हमलोग मुख्य सड़क जाम नही करेगे। ई रिक्शा टोटो पर जिला प्रशासन निगरानी रखे तो शहर में कभी जाम नही लगेगा। वही उपायुक्त के नाम आवेदन लिखकर दिया। वही दिन भर सब्जी मंडी में सैकड़ों दुकानदार हड़ताल में बैठे रहे। बिहार के अम्मापाली, शिवनारायणपुर, बंगाल, रांची से सब्जी नहीं पहुंचा। जब तक मांग पूरी नहीं होती सब्जी फल नहीं लगेगा दुकानदार।

नगर परिषद व जिला प्रशासन का काम बसाना है उजाड़ना नही : राजेश गौड़

साहिबगंज पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश गोंड ने कहा कि डेढ़ लाख की आबादी वाला शहर जिसमे 28 वार्ड है। प्रत्येक वार्ड में सब्जी दुकान होना चाहिए था। सुबह हर कोई नाश्ता पानी करके अपने ड्यूटी में जाता है। रेलवे फाटक खुलने का इंतजार में कब सब्जी लेकर घर जाएगा, कब बनेगा नाश्ता कब अपने काम में जाएगा। वहा चोरी छिनतई झगड़ा होता है। शहर के बीच में सब्जी मंडी रहने से यहां घर की बच्चियां महिलाए कोई भी आकर सब्जी लेकर घर चला जाता है। महानगर से लेकर कई शहरों मे हटिया और सब्जी बाजार अलग अलग रहता है। एक जगह नहीं रहता है। स्टेशन समीप फुटपाथ उक्त जगह का श्रृंगार है, जो शहर में चोरी छिनतई या कोई भी क्राइम नही होने देता है। अब सत्तू पीने, नाश्ता खाने, भूंजा खाने शहर के लोग हटिया जाएंगे। प्रत्येक वर्ष पूजा त्योहार में ही जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाना और फुटपाथ उजाड़ने का होता है। फिर पूजा बाद बसाने का कार्य करते है। पटेल चौक से बादशाह चौक तक ही इन लोगो को बसाने का कार्य किया जाए। मौके पर राजेश साह, अबुल कैश, बासुदेव साह, सुमतिया मोसमात, बिमला देवी, अंजू मोसमात, दिलीप चौधरी, सुनील मंडल, अमर चौधरी, टेनी दास, इस्लाम, राजू मोहम्मद, सलीमा बीबी, संजीदा बीबी, दीपू चौधरी, फैजान, पप्पू चौधरी, रामानंद चौधरी, श्याम साह, जगत किशोर, लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों दुकानदार मौजूद थे।

 

क्या कहते है एसडीओ सदर अंगारनाथ स्वर्णकार

गोराबाड़ी हटिया परिसर में सब्जी, फल, मीट मछली मुर्गा दुकान लगाया जाएगा। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker