सुलतानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्याकांड व गोली कांड के दो अपराधी को किया गिरफ्तार|
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी है | बताते चले कि एक हत्याकांड एंव गोली कांड के दो अपराधीयों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है|
इस मामले में सीटी एसपी डाक्टर के. रामदास ने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत तिलकपुर पंचायत के नसोपुर गाँव में रमेश हत्याकांड में शामिल फाटक यादव उर्फ मुकेश यादव को बुधवार देररात गिरफ्तार कर लिया है
इनके पास से देशी कट्टा दो, बिंटोलिया एक, कारतूस 26 पीस, गांजा चार सौ ग्राम , गांजा काटने का चाकू एक, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है और दुसरी तरफ सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बालु घाट में प्रेम प्रसंग मामले में सोनु कुमार को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी विशाल कुमार को भी एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है|
इस गिरफ्तारी अभियान में शामिल थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, एस आई विनोद कुमार, बबलू पंडित, धन्नजय कुमार, अक्षय कुमार,प्रणव कुमार ठाकुर, मांती कुमारी, विजिता कुमारी, विनिता कुमारी, पुरण कुमार, संजीव कुमार , अभीमन्यु कुमार,प्रकाश कुमार,,सिघेश्वर कुमार,पुरण कुमार संजीव कुमार सहित इत्यादि पुलिस कर्मी शामिल थे|
संवाददाता -भरत पोद्दार