ताज़ादुनियान्यूज़बिज़नेसमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर हथियार लहरानें वाले युवक को पुलिस 04 घंटे के अंदर सिखाया सबक

विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

सोशल मीडिया पर हथियार लहरानें वाला युवक 04 घंटे के अंदर हथियार सहित गिरफ्तार, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

शुभम कुमार/भागलपुर:जगदीशपुर थाना को समय करीब 18:28 बजे एक युवक का हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ।वायरल वीडियो के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जगदीशपुर थाना में सनहा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई।उक्त टीम द्वारा सत्यापन कर संतोष कुमार मंडल, पे०-सुभाष मंडल, सा०-बादे हसनपुर, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की गई। संतोष मंडल की निशानदेही पर 04 घंटे के अंदर उनके घर से विधिवत छापेमारी कर वायरल हुए हथियार एवं कारतुस बरामद कर लिया गया।इस संबंध में जगदीशपुर थाना कांड सं0-13/25 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।संतोष मंडल के द्वारा हथियार प्रदर्शन एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों में भय व्याप्त, दहशत एवं दबंगई करने जैसा प्रतीत होता है, जो गैर कानूनी है।आपराधिक इतिहास:- संतोष मंडल शराब पीने के आरोप में उत्पाद थाना के द्वारा जेल भेजा जा चुका है
01. देशी कट्टा-02
02. कारतुस-01 (315 बोर)

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष मंडल, पे०-सुभाष मंडल, सा०-बादे हसनपुर, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर के रूप में हुई है.

छापेमारी दल 

01. पु०नि० सह थानाध्यक्ष अभय शंकर, जगदीशपुर थाना।

02.पु०अ०नि० सुधीर कुमार, जगदीशपुर थाना।

03. पु०अ०नि० अमरजीत कुमार, जगदीशपुर थाना।

04. सशस्त्र बल, जगदीशपुर थाना।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker