मधुबनी जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज झा एवं कांग्रेस के राज्य स्तर के वरिष्ठ नेता उमेश राम के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर को लेकर के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया बिहार सरकार के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाकर की गरीब एवं आम जनता को पैसा लूटने की की कोशिश की जा रही है जिसकी विरोध में अक्टूबर माह में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आंदोलन करने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया है कांग्रेस की सरकार बनने पर 200 यूनिट हर व्यक्ति को हम बिजली फ्री दिया जाएगा स्मार्ट मीटर से जनता त्रस्त हो चुका है
स्मार्ट मीटर पर NDA सरकार हमारे सवालों का जवाब दें!
देशभर में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य में स्मार्ट मीटर लगा बिजली दरों को दोगुना कर एवं सबसे महँगी बिजली बेच नीतीश-भाजपा सरकार बिहारवासियों पर अत्याचार कर रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही सरकारी लूट से हर बिहारवासी त्रस्त है।
लगभग शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं का ऐसा क्यों मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनका बिजली बिल दोगुना या डेढ़ गुणा बढ़ा है? पूरे बिहार से शिकायतें आ रही हैं कि बिजली का बिल डबल हो गया है। सरकार बतायें कि ऐसा क्यों हो रहा है?