हड्डी चुनने वाला व्यक्ति नशे की हालत में मिला,पुच ताछ जारी
शुभम कुमार/भागलपुर:हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबे पोखर अवस्थित शिव मंदिर के समीप हड्डी चुनने वाला एक व्यक्ति नशे की हालत में होने की वजह से गिर गया तथा उसके बोरा में रखा एक मवेशी का सिर बाहर गिर गया। उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-2, भागलपुर एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर कैंप किया जा रहा है।मंदिर में पूजा-पाठ किया जा रहा है। वर्तमान में स्थित सामान्य है।