ताज़ान्यूज़

हबीबपुर थाना क्षेत्र के 3 नंबर वार्ड पार्षद की पत्नी के साथ मारपीट जान से मारने की दी गई धमकी

हबीबपुर थाना क्षेत्र के 3 नंबर वार्ड पार्षद की पत्नी के साथ मारपीट जान से मारने की दी गई धमकी

 

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र वार्ड संख्या 03 के वार्ड पार्षद दीपक सिंह के घर पर पूर्व में हुई मारपीट मामले में डीआईजी कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार वही मामला काली मंदिर प्रांगण की सार्वजनिक जमीन विवाद दीपक सिंह ने बताया की 15 /12/ 24 को मेरे अनुपस्थिति में मेरे घर पर जानलेवा हमला करने के बाद थाना का सूचना देने के के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई

 

आपको बता दे की

जानलेवा हमला कर मारपीट कर सभी को धमकाया गया जिसमें से दीपक सिंह का कहना हुआ हमारे घर के पास शिवाजी नगर कोयरी टोला हबीबपुर थाना क्षेत्र में काली मंदिर प्रांगण को अपना दवा बताते हुए रोक लगाया

 

 

जिनकी मदद करते हुए संजय सिंह पिता महादेव प्रसाद सिंह एवं जय गोविंद वर्मा पिता अभय शंकर वर्मा दोनों शिवाजी नगर कोयरी टोला हबीबपुर एवं थाना प्रभारी हबीपुर द्वारा सांसद महोदय का नाम लेकर डराने एवं धमकी देने के उपरांत मेरे घर पर मेरी पत्नी कंचन कुमारी के ऊपर संजय सिंह के दिशा निर्देश पर जय गोविंद वर्मा एवं उनकी पत्नी नाजिया खातून उर्फ प्रिया वर्मा के द्वारा कुछ अनजान लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया गया

 

 

जब समाज के नारी शक्ति के द्वारा मेरी पत्नी को बचाया जा रहा था तब जय गोविंद वर्मा के द्वारा वीडियो बनाए जाने लगा एवं पुलिस के द्वारा जांच के नाम पर समाज वासियों को ही डराया और धमकाया जा रहा है जबकि संजय सिंह और जय गोविंद वर्मा दोनों ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त ,क्रिमिनल हिस्ट्री में है।

 

 

वही श्रीमान से नम्र निवेदन उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए मुझे मेरे परिवार सहित एवं समाज के लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करने हेतु उचित कार्रवाई करने का डीआईजी कार्यालय में न्याय की लगाई गुहार।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker