हरसिद्धि के मुरारपुर के समीप नहर का बांध टूटा
मोतिहारी,(बिहार):बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर जिला प्रसाशन व विभागीय लापरवाही के कारण एक और बांध जमीरदोज हो गया है जिसके कारण आज पूरे इलाके में अहले सुबह से ही अफरातफरी का माहौल कायम रहा ।जी हां आज मोतिहारी के हरसिद्धि प्रखंड के मुरारपुर गाँव मे उस समय अफरातफरी व दहशत का माहौल कायम हो गया जब वहां के लोगो को ये पता चला कि उनके गांव मुरारपुर के गुलेरिया टोला के नहर पर बनी बांध करीब तीस फिट तक टूट गई है जिससे सैकड़ो एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गया है वही दर्जनों घरों में पानी घुस गया ।नेपाल व जिले में लगातार हो रहे बरसात के कारण यहां की नदियां उफान पर तो है ही साथ मे इसका असर अब यहां के बांधो पर भी देखा जा रहा है जिसका नतीजा आप अपनी टेलीविशन स्क्रीन पर देख सकते है।तस्वीरे देखिये कैसे इस गाँव का बांध तीस फिट से अधिक टूट गया है और बांध का पानी कैसे गाँव व खेतों में लगी फसल को बर्बाद कर रहा है ।इस बांध के टूटने के कारण कई गांव जलमग्न हो गए है और सैकड़ो एकड़ में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है ।वही इस पानी को देखने आए दो बच्चे इसमें डूब भी गए थे जिनको ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद बचाया है और उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है ।वही इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब तीन से चार बजे ये बांध टूटा है और जब शौच के लिए कुछ ग्रामीण यहां आए तो देखा कि बांध पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था और इसका पानी काफी तेजी से गाँव मे फैल रहा है जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मुखिया व बिभागीय अधिकारियों को दी गई है ।बाद में तहां बिभाग ने जेसीवी को भेजा है और बांध की मरम्मती कार्य शुरू किया गया है.ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ो एकड़ में लगी फसल तो बर्बाद हुआ ही है साथ मे दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया है ।