
होली व रमजान को लेकर शांति समिति अहम बैठक
शुभम कुमार/भागलपुर:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन भागलपुर प्रांगण पर होली एवं रमजान को लेकर अहम बैठक शांति समिति के सदस्यों एवं तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी की उपस्थिति में की गई इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ SSP भागलपुर एसडीओ सदर डीपीओ एवं तमाम थाना के थाना अध्यक्ष उपस्थित हुए। इस बैठक
में नाथनगर थाना क्षेत्र के जिला शांति समिति सदस्य एवं पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव भावेश यादव पार्षद नज़ाहट अंसारी देवाशीष बनर्जी जुम्मन अंसारी संजय कुमार यादव इत्यादि लोगों उपस्थित हुए।