रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा आगामी 21दिसंबर से 23दिसंबर 2024 को कला केंद्र ,लाजपत पार्क भागलपुर में आयोजित होने वाले 11वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 की सफलता हेतु आज
1दिसंबर 2024 को बूढ़ानाथ चौक अवस्थित स्थानीय एसएमएस मिशन स्कूल के प्रांगण में नारायण झा की अध्यक्षता में भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में आयोजन की सफलता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चिंतन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का भी रंग महोत्सव विगत वर्षों की तरह अब संस्कृति के खिलाफ.. रंगकर्म ,लोक कला एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित रहेगा ।
जिसमें तीन दिनों तक अखिल भारतीय बहु भाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला एवं रंग जुलूस के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस प्रस्तुति में भारत के विभिन्न प्रांतों के अलावे स्थानीय प्रस्तुति हेतु भी स्वयं कलाकार महोत्सव के सदस्यों से संपर्क कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। भागलपुर रंग महोत्सव के कार्यक्रम की पहचान राष्ट्रीय फलक पर हो चुकी है। शहर वासी भी इस शमां को देख चुके हैं।
मौके पर पंकज कुमार सिंह, ताकि अहमद जावेद, श्री प्रकाश चौधरी, सत्यम भास्कर, उत्तम कुमार सिंह, तरुण किरण, विनोद कुमार रंजन, राहुल कुमार, निर्भय कुमार सिंह,उमा घोष, रवि कुमार सिंह सहित अन्य
सदस्य उपस्थित थे।
बैठक का संचालन कपिल देव रंग ने किया।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।