मधुबनी: हरलाखी प्रखण्ड भर में गुरुवार को दस पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान के निर्माण का कार्यारम्भ किया गया। जबकि दो पंचायतों में असमाजिक तत्वों के द्वारा इस योजना का विरोध कर दिया गया।
जानकारी देते हुए मनरेगा पीओ कृपा शंकर झा ने बताया कि करीब एक करोड़ बीस लाख की लागत से उच्च विद्यालय बेता परसा, सीपीपी कॉलेज बौरहर, मवि कौआहा बरही, उच्च विद्यालय खिरहर, खेल मैदान पिपरौन, प्लस टू संस्कृत उच्च विद्यालय सिसौनी, उच्च विद्यालय सोनई, खेल मैदान बेंगरा, दिन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव सहित प्रखण्ड मुख्यालय में मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा युवाओं की शारिरिक व मानसिक विकास के लिए यह योजना शुरू किया गया है. सभी खेल मैदान में बैडमिंटन, बॉलीवॉल, रनिंग ट्रैक होंगे जबकि बड़ा खेल मैदान में लौंग जंप व हाई जंप का भी सुविधा मिलेगी।
दो पंचायतों में योजना का हुआ विरोध
जानकारी देते हुए पीओ ने बताया कि फुलहर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर गांव में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा योजना का विरोध कर दिया गया।
इस दौरान योजनापट्ट को भी उखाड़ कर फेंक दिया गया। असमाजिक तत्वों की कारनामे का वीडियो भी बनाया गया है। इसी प्रकार गंगौर पंचायत के नंदलाल उच्च विद्यालय में भी योजना का विरोध कर दिया गया है। जिसका रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा।
Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani