पूर्वी चंपारण: सुगौली थाना क्षेत्र के सुकुल पाकड़ पंचायत के बेलवतिया उत्तक्रमित मध्य विद्यालय हिंदी में पदस्थापित वरीय सहायक शिक्षक मो शफीकुल्लाह के पिछले 25 नवम्बर से गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
शिक्षक के बड़े भाई मो मोजिबुल्लाह के द्वारा अपने भाई के गुम होने का आवेदन स्थानीय थाना में दिया गया है।आवेदन के अनुसार गायब शिक्षक मधुबनी जिला के झंझारपुर थाना के पुरानी बाजार झंझारपुर निवासी मो इद्रीश के पुत्र है।
भाई मोजिबुल्लाह के आवेदन के अनुसार मेरा छोटा भाई सुगौली थाना के यूएमएस बेलवतिया हिंदी स्कूल में वरीय शिक्षक के पद पर पिछले 13.02. 2012 से कार्यरत है और सुगौली डेरा लेकर रहता थे। मुझे विद्यालय से 3 दिसंबर को सूचना मिली कि आपके भाई 23 नवंबर को स्कूल आए थे और 24 नवंबर को पैक्स चुनाव के प्रशिक्षण के लिए डीएवी मोतिहारी जाना था और 25 नवंबर से 30 नवम्बर तक विभागीय आदेश से 6 दिवसीय प्रशिक्षण डायट शिवहर में लेना था।
प्रशिक्षण लेने के बाद 2 दिसंबर को विद्यालय में योगदान देना था।बताया गया कि उनके लापता होने के बाद एक सप्ताह तक उनके फोन की घंटी बजती रही।इसको लेकर विद्यालय के शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार वे प्रशिक्षण केंद्र पर रिपोर्ट हीं नही किये हैं। आवेदक ने बताया कि इसकी जानकारी स्कूल के एचएम के द्वारा उन्हें दी गई।
मैने भी दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया,लेकिन नही हो सका। अपने रिश्तेदारो के यहां भी पता कराया लेकिन कही से कोई जानकारी नही मिली।शिक्षक के गायब होने के मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Report by Shambhu Sharan, East Champaran