ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

सूबे के टॉप 50 के कुख्यात समेत तीन हथियार-कारतूस संग धराया,शहरी इलाके में किया था घटना…

सूबे के टॉप 50 के कुख्यात समेत तीन हथियार-कारतूस संग धराया, शहरी इलाके में किया था घटना…

प्रणय राज/नालंदा,(बिहार):लहेरी थाना पुलिस ने सोनारपट्‌टी गली में 18 मार्च को जेवर कारखाना में हुई की घटना में तीन बदमाशों को हथियार-कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में एक सूबे के टॉप 50 सूची का कुख्यात है। बदमाशों के पास से दो कट्‌टा, दो कारतूस व दो मोबाइल बरामद हुआ। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अजहर उद्दीन, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, बिहार थाना के दारोगा मो. मुस्तफा, प्रशिक्षु दारोगा तौकीर खान, लहेरी के प्रशिक्षु दारोगा संतोष कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, डीआईयू के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।कौन-कौन धरायानगर थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी स्व. जयनाथ तिवारी का पुत्र कीरथ कुमार उर्फ अमित कुमार। यह वर्तमान में पटना के अगमकुआं बहादुरपुर हाउसिंग कॉलनी में रहता था। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के बागडुगरा निवासी स्व. जगदेव साव का पुत्र महेश साह। यह भी वर्तमान में पटना के बहादुरपुर में रहता था। पटना के मेहदीगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम अखाड़ा निवासी मुन्नी यादव का पुत्र कुंदन कुमार उर्फ छोटू। यह सूबे के टॉप 50 कुख्यात में शामिल है। वर्तमान में यह लहेरी के मंगला स्थान स्थित अपने जीजा के घर रहता था।पटना में गिरफ्तार एक बदमाश की निशानदेही पर धराया.सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि बदमाशों ने सरफराज उर्फ राजू के जेवर कारखाना में संचालक, कर्मी व उनके परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट का प्रयास किया था। सोना-चांदी बदमाश के हाथ नहीं लगा। 5 हजार नगदी लेकर फरार हुआ था। स्थानीय लोगों के खदेड़ने पर फायरिंग करते भागा था। पटना में गिरफ्तार एक कुख्यात से बदमाशों की पहचान की गई। जिसके बाद तीनों को बिहारशरीफ से पकड़ा गया। कुंदन उर्फ छोटू सूबे के टॉप 50 बदमाशों की सूची में शामिल है। इस पर हत्या, लूट का कई केस पटना के अलग-अलग थाना में दर्ज है। इसी तरह कीरथ पर भी लहेरी थाना में एक लूट का केस दर्ज है। घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker