शुभम कुमार/भागलपुर:गोपालपुर थाना द्वारा 3.180 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गोपालपुर थानान्तर्गत वाहन जांच के दौरान टोटो सवार एक व्यक्ति के पास से कुल-3.180 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा ) बरामद किया गया। साथ ही तस्कर विजय कुमार पे०-दिलीप मंडल सा०-तिनटंगा दियरा झल्लू दास टोला थाना-रंगरा जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या-223/25 दिनांक 23/07/2025 धारा-8 (c)/20(b)(ii)/22 NDPS Act दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तारीः- विजय कुमार पे०-दिलीप मंडल सा०-तिनटंगा दियरा झल्लू दासटोला थाना-रंगरा जिला-भागलपुर।बरामदगी:- गांजा-3.180 किलोग्राम