स्मार्ट सिटी भागलपुर में आयोजित हुआ मानवाधिकार संगठन की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
शुभम कुमार/भागलपुर:स्मार्ट सिटी भागलपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित की गई।इस मौके पर सूबे के विभिन्न जिलों से पदाधिकारियों का आगमन भागलपुर में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन संगठन के रोजगार प्रकोष्ठ जिला वरिष्ठ सचिव श्री योगेश कुमार वर्मा ने किया और भागलपुर के तमाम पदाधिकारियों ने उनका सहयोग किया।वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी श्री दीपक सिंह और मुख्य अतिथि जिछो पंचायत के मुखिया श्री आशुतोष महलदार, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री विभूति सिंह,जनसंपर्क प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरज कुमार, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुमारी अर्चना,किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।तदनोपरांत विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि का स्वागत बुके व अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कुछ नवनियुक्त पदाधिकारियों को विशिष्ट अतिथि के द्वारा नियुक्तिपत्र सौंपा गया साथ ही तमाम पदाधिकारियों का बुके व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं संबोधन कार्यक्रम में श्री दीपक सिंह ने एक नया उर्जा भरने का काम किया।वहीं मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री विभूति सिंह ने जय मानवाधिकार जय बिहार घोष से कार्यक्रम की समाप्ति की।