नासिक की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दो की मौत और 17 घायल; सोलापुर में भी तीन लोगों की जान गई
नासिक:महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसे की खबर है। यहां एक फैक्टरी में आग लग गई। कई कर्मचारी फैक्टरी में फंसे हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लगी। जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी। आग और धुआं दूर से ही देखा जा सकता था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया कि जिंदल पॉली फिल्म्स फैक्ट्री में कुछ श्रमिक अब भी फंसे हुए हैं और दमकल विभाग का तलाशी तथा बचाव अभियान जारी है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब तक 19 लोगों को बचाया गया है। उनमें से 17 को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन की हालत गंभीर है, जबकि दो की मौत हो गई है।