लातेहार में बाघ ने किया हमला, दो लोग हुए घायल,एक रिम्स रेफर
मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडीह बड़काडीह जंगल में किया हमला
महुआ चुनने के दौरान अचानक बाघ ने मारा झपट्टा
बाघ को लेकर ग्रामीणों में दहशत, सूचना के घंटों के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग के कोई पदाधिकारी या कर्मी
लातेहार,(झारखंड):लातेहार जिले में आए दिन बाघ देखने जाने की खबरे लगातार प्रकाश में आ रही है। बाघ के हमले से जानवर घायल व शिकार हो रहे है, जिसपर ग्रामीण बाघ को लेकर वन कर्मियों के प्रति रोष पहले ही व्याप्त कर चुके थे। शनिवार की सुबह मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडीह बड़काडीह जंगल में बाघ ने हमला कर दिया। जिससे कुमंडीह अमवाटिकर गांव निवासी अरविंद उरांव पिता स्व. बालचंद उरांव व जोबला गांव निवासी संपतिया देवी पति स्व महेंद्र उरांव घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की ओर से घायलों को मनिका अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने घायल को लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. शंभू नाथ चौधरी व डा. अरविंद कुमार के द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर अरविंद उरांव को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वही घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा है कि ग्रामीण महुआ चुनने को लेकर बड़काडीह जंगल गए हुए थे। छुपे बैठे बाघ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। हमला करने पर उसके गर्दन में बाघ का पंजा लग पाया कि वह चीखने लगा चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण लोग दौड़ पड़े। जिस पर बाघ फिर महिला पर हमला कर जंगल की ओर भाग गया। उधर घायल अरविंद उरांव की स्वजनों को इसकी सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने हो -हल्ला मचाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर ग्रामीणों के द्वारा बाघ से घायल होने की सूचना वन कर्मियों को दी गई। घंटों के बाद भी वन विभाग के कोई पदाधिकारी या वन कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे वन विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैl