उत्तरवाहिनी गंगा घाट से 100 किलो गंगाजल लेकर नंगे पांव निकले दो श्रद्धालु, देवघर ,गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा और लाचारों के लिए आश्रम बनाने का लिया संकल्प
बरुण कुमार:भागलपुर जिले के सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाट से सावन माह की तीसरी सोमवारी को लेकर,पवित्र गंगा जल लेकर लाखों श्रद्धालु कन्धों पर कांवड़ लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए 105किलोमीटर यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से दो युवा श्रद्धालु अजय गुप्ता और कुंदन साहनी एक विशेष उद्देश्य और मन्नत के साथ सुलतानगंज पहुंचे। यहां अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाट से 100 किलो गंगाजल भरकर उन्होंने कांवड़ यात्रा की शुरुआत की।नंगे पांव पक्की सड़क पर भारी कांवड़ उठाए, दोनों श्रद्धालु बाबा धाम की ओर अग्रसर हैं।दोनों युवाओं का कहना है कि उनकी मन्नत है गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाना और गरीब, जरूरतमंद व लाचार लोगों के लिए एक सेवा आश्रम की स्थापना करना।इसी उद्देश्य को लेकर वे बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने जा रहे हैं।यात्रा के दौरान दोनों श्रद्धालुओं ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने माता-पिता की सेवा करें और उन्हें सम्मान दें।क्योंकि यही सच्ची भक्ति और मानव धर्म है।श्रावण मास में आस्था, सेवा और समाज कल्याण का यह अद्भुत संगम श्रद्धालुओं की भक्ति को और भी प्रेरणादायक बना रहा है।